इटारसी। समीपस्थ ग्राम जुझारपुर के छह खिलाडिय़ों ने नेशनल सब जूनियर सेंट्रल जोन थ्रो बॉल प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर नर्मदांचल का नाम रोशन किया है। आज सभी 6 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होन के बाद वापस इटारसी आए। यहां रेलवे स्टेशन पर उनके गांव के अलावा खेलप्रेमियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया और जीत की बधाई दी। बता दें कि नेशनल सब जूनियर सेंट्रल जोन थ्रो बॉल प्रतियोगिता भोपाल में हुई थी।