बच्चों का पोषण स्तर सुधरा, माताएं सम्मानित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 वार्ड 1 में 12 दिवसीय स्नेह शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 28 मई से 9 जून तक संचालित किया।
शिविर में आंगनवाड़ी केन्द्र के 5 अतिकम व 5 कम वजन के बच्चे प्रतिदिन अपनी माताओं के साथ उपस्थित हुए। शिविर के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष व अटल बाल पालक अरुण चौधरी ने बच्चों को फल एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए। शनिवार को शिविर का समापन नगर पालिका उपाध्यक्ष व अटल बाल पालक अरुण चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया। परियोजना अधिकारी प्रमोद गौर ने उपस्थित महिलाओं से बच्चों को कुपोषण मुक्त करने की अपील की एवं बच्चों का वजन लेकर सत्यापित किया। शिविर के दौरान 2 बच्चों सोम्या व सुभाष के पोषण स्तर में सुधार होने पर इनकी माताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समन्वयक हिना खान, पर्यवेक्षक श्रीमती कंचन सदेले, सुनीता कोगाहे, कार्यकर्ता सरोज यादव, सरोज वारिवा, सहायिका बबीता श्रीवास्तव एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!