छात्र परिषद के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। स्थानीय एमजीएम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
नवगठित छात्र परिषद में शाला नायक कु. जाग्रति पांडे, शाला प्रमुख शिवम तिवारी, शाला उपनायक मनीष बिजलानी तथा सलाहकार छात्र परिषद तुलसी खोरिया को शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार स्वीटी मालवीय को लाल सदन नायक, आकांशा शर्मा को हरा सदन नायक, संस्कार दुबे को नीला सदन नायक एवं कोमल राजपाल को नारंगी सदन नायक की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में संस्था उपाध्यक्ष फादर विनोज विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर शाला प्राचार्य एमजी शिवू ने छात्र परिषद के महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि देश के नेतृत्व का भविष्य बच्चों के हाथ में हैं और उन्हे पूरी ईमानदारी और लगन से करने की सलाह दी। कार्यक्रम में शाला के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद थे।

error: Content is protected !!