इटारसी। सुपरली के युवकों ने आज एक हिरन को जंगली कुत्ते से बचाया। मकर संक्रांति के अवसर पर सुपरली के युवक नहर में डुबकी लगाने आये थे। नहर के पास एक जंगली कुत्ता ने हिरन को दबोचा था। युवक नहाना छोड़ कर हिरन को बचाने में लग गये। कुत्तों को भगा कर हिरन को बचाया। हिरन के पैर में पकड़ने वाला फन्दा लगा है। हिरन को बचाकर युवको ने पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग को सूचित किया। इस अवसर पर ग्राम के युवकों में कुलवन्त तोमर, दुर्गेश, वीरेंद्र, अंकित, अनिकेत, रमन, कनि, विनोद आदि शामिल थे।
मौके पर मौजूद डोलरिया थाना एएसआई गिरिश कुमार तिवारी के अनुसार इस काले हिरन को डाक्टर न मिलने की अवस्था में खून बंद करने के लिए टांके लगाये और मशक्कत के बाद बचाया। पुलिस प्रशासन एवं बानापुरा रेंज के वन विभाग कर्मचारी संजीव गौर घायल हिरन को आपने साथ ले गये।