जंगली जानवर कर रहे हैं फसलों को चट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जंगली जानवर खेतों में खड़ी फसल चट कर रहे हैं। किसानों ने इसकी शिकायत वन विभाग और अन्य अफसरों को की है, लेकिन इसका कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है। ग्राम रूपापुर, गजपुर, घोघरी, बिछुआ, चिल्लई में जंगली सूअर ने किसानों के चने की फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाया है। गेहूं व चना पककर तैयार है, लेकिन जंगली जानवर इन्हें चर रहे हैं। जिससे किसानोंकी मेहनत पर पानी फिरने लगा है। किसानों ने इस संबंध में एसडीएम और वनविभिाग को सूचना दी, मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
एक ओर जहां किसानों को प्राकतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं जंगली जानवरों के आतंक ने किसानों को परेशान कर रखा है। वर्तमान समय में गेंहू और चने की फसलें तैयार खड़ी है। शाम होते ही हिरण, जंगली सूअर इत्यादि झुंड में खेतों में घुसकर फसलें खा जाते हैं, जिनसे किसानों को नुकसान हो रहा है। किसानों ने खेतों की सुरक्षा के लिए कई रखवाले मय डंडे के रखे तो हंै, लेकिन जानवरों के झुंड में होने से वे असहाय हो जाते हैं। एसडीएम हरेन्द्रनारायण सिंह ने कहा कि किसानों के खेत में जगंली जानवरों को रोकने का काम वनविभाग का है। किसान को भी स्वयं खेतों की रक्षा करनी होगी। फिर भी में किसानों को किसी तरह की मदद करने के लिए प्रयास करूंगा।

error: Content is protected !!