जनपद सदस्य के पति पर झूठी शिकायत का आरोप

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने जनपद सदस्य राधा बोरासी के पति भैयालाल उर्फ गुड्डू बोरासी पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया है। यहां तक कि उन पर अवैध वसूली के लिए दबाव बनाने की शिकायत भी की है।
कलेक्टर को भेजे पत्र में प्रभारी सचिव ज्योति चौधरी ने कहा कि भैयालाल बोरासी आए दिन पंचायत सचिवालय में आकर प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों से पैसे लेने के लिए दबाव बनाता है। बात नहीं मानने पर झूठी शिकायत करने की धमकी भी देता है। इसी तरह से गांव के भी कुछ लोगों ने जनपद सदस्य के पति की शिकायत करके कहा है कि उनको पट्टे देने के एवज में पैसों की मांग की जा रही है। यही शिकायत सरपंच कोदूलाल उईके ने भी की है। दोनों ने जनपद सदस्य के पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

error: Content is protected !!