इटारसी। सिटी पुलिस ने करीब एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनसे करीब बारह सौ रुपए जब्त किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बाबा किराना के पीछे पुरानी इटारसी से अनिल, सुनील, संतोष, जितेन्द्र, सरदार और रितेश को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1210 रुपए नगद और ताश गड्डी जब्त की है। इसी तरह से साईंकृपा पान टप सनखेड़ा नाका के पास से पवन सिंह मर्सकोले, राजेन्द्र उर्फ राजू मेहरा, रीतेश साहू निवासी मीठा कुआ सनखेड़ा नाका को गिरफ्तार कर उनसे 1250 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए हैं।