इटारसी। हुसैनी एकता क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शानिफ इलेवन भोपाल ने हैदरी क्लब इटारसी को हराकर जीत लिया है। आज फाइनल मुकाबले में शानिफ इलेवन भोपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेजबाजी करते हुए हैदरी क्लब ने 6 ओवरों में 143 रन बनाए। जवाब में भोपाल की टीम ने 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 143 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज की। भोपाल के दीपक मैन ऑफ द मैच रहे जबकि हैदरी क्लब के नितिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। मुख्य अतिथि एसडीओपी अनिल शर्मा थे, अध्यक्षता नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट मुस्तफा खान रहे। अतिथियों ने विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21001 रुपए एवं गोल्ड कप, उप विजेता टीम को 11001 रुपए नगद एवं कप प्रदान किया।
कार्यक्रम में जहीर अली खान, जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्टेट हज कमेटी, मुर्तुजा खान जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, पंकज चौरे अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एमजीएम कालेज, अनुराग सिंह ठाकुर, राजेंद्र तोमर, सांसद प्रतिनिधि मनोज मालवीय, अब्दुल सत्तार, रियाज शाह, शाहिद शाह, फिरोज शाह, मुजतबा खान, मोबीन खान, कमलेश गौर, सुनील गौर, सुनील मोहनिया, पप्पू कुरेले, अरबाज खान, जुबेर अंसारी, मजीद शाह, रईस शाह, हसन शाह, शादाब बाबू, आबिद साजिद, अहमद शाह एवं हुसैन एकता क्रिकेट कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।