ट्रेनों में चोरी करने वाला महिला चोर गिरोह गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीआरपी ने आज ट्रेनों में चोरी करने वाली महिलाओं के गिरोह का गिरफ्तार किया है। तीन सदस्यीय इस गिरोह को कुली रूम के पास स्थित पानी की टंकी के नीचे से संदेह होने पर लाया गया। ये ट्रेन में पर्स चुराने की योजना बना रही थीं। मुखबिर से सूचना मिलने पर इनको स्टाफ के साथ जाकर पकड़ा। इनके साथ एक बच्चा भी है।
जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों योजना बना रही थीं कि प्लेटफार्म पर जो भी ट्रेन आएगी, उसमें जाकर पर्स चुराना है। गिरोह में नादिरा पति गंगाधर पात्रि 35 वर्ष, निवासी माडर्न स्कूल के पास झोपड़पट्टी जिला वर्धा महाराष्ट्र, निशा पति शक्ति हाथागड़े 35 वर्ष निवासी सदर एवं भारती पति संदीप नाड़े 30 वर्ष निवासी सदर ने पूछताछ में बताया कि ट्रेन में लेडीज पर्स, मोबाइल, चेन चोरी करती हैं। उनके पास से पेंचकस, चेन कटर, चाकूनुमा ब्लेड जब्त किया। उन्होंंने इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्राली बैग, पर्स चोरी करना स्वीकार किया है जिनका मेमोरेंडम लिया है। इन पर चार प्रकरणों में अपराध दर्ज किया। बताया जाता है कि ये महिलाएं त्योहार के वक्त रेलवे स्टेशन पर आती हैं और भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करती हैं।
महिलाओं को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी बीएस चौहान ने किया। टीम में एसआई प्रज्ञा शर्मा, एएसआई प्रीतम, श्रीलाल पड़रिया, प्रधान आरक्षक कमलेश, बलवीर, गुरजीत, विष्णु मूर्ति, दिलीप, संतोष, संदीप, बलवान, राकेश पाल, कृष्णकुमार यादव, दिलीप रघुवंशी, अमित तोमर, राहुल यादव, सुमित यादव की भूमिका रही।

goldmark14818

error: Content is protected !!