इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस पर डीजल लोको शेड में सुबह 9:30 आइल सेक्सन से भव्य रैली निकाली। मुख्य अतिथि सीनियर डी एम ई अनुराग दत्त त्रिपाठी, डी एम ई पी. एस. रघुवंशी, आशीष झारिया, रैली संयोजक ऋषिकेश शर्मा एम नज़ीब आदि मौजूद थे, इस अवसर पर रेलवे सांस्कृतिक अकादमी डीजल शेड द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया।