तकनीकि खामियां, नहीं हो सकी वीसी के जरिए गवाही

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भोपाल की एक अदालत में आज यहां के एडीजे दीपक बंसल की गवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होनी थी, जो तकनीकि खामियों की वजह से नहीं हो सकी। आज इस गवाही के साथ ही यह इटारसी के अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय में पहला प्रयोग होता, लेकिन भारत संचार निगम का नेटवर्क गड़बड़ होने से पूर्ण नहीं हो सका। वीसी के जरिए अब आगामी 22 सितंबर को पुन: गवाही होगी।
अपर लोक अभियोजक राजीव शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में यहां एडीजे दीपक बंसल की भोपाल में हुए एक मामले में गवाही होनी थी। श्री बंसल जब गैस राहत में कमिश्रर थे, तब एक एक मामले वे फरियादी थे। उसी मामले में आज वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए अपर सत्र न्यायधीश राकेश शर्मा के न्यायालय में गवाही होनी थी। तकनीकि खामियों के चलते भोपाल से ऑडियो तो मिल रहा था, लेकिन यहां से ऑडियो नहीं पहुंच पा रहा था। अब इस पेशी की तारीख 22 सितंबर 18 हो गयी है।

error: Content is protected !!