तीन लाख से अधिक की सहायता राशि वितरित

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल योजना के अंतर्गत वार्ड 20 के प्रभात मित्र को उनकी मां के निधन पर तथा वार्ड 32 के अनिल रैकवार को भाई की मृत्यु पर 80-80 हजार रुपए की अंत्येष्टी अनुग्रह राशि के चैक नगरपालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, कर्मकार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शिवहरे, जिलाध्यक्ष अमित माहला तथा वार्ड 20 के पार्षद पवन पटेल तथा वार्ड 32 की पार्षद परवीन बेग की उपस्थिति में घर जाकर चैक प्रदान किए। विवाह सहायता राशि के 25 हजार रुपए की राशि के 6 हितग्राहियों को भी चैक दिए। नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि प्रदेश के सर्वहारा वर्ग विशेषकर गरीब मजदूर वर्ग के नागरिकों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो। हमारी परिषद द्वारा निरंतर भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं का लाभ निंतर दिया जा रहा है। आज तीन लाख दस हजार रूपए की सहायता राशि के चैक प्रदान किए हैं। चेक प्रदान करने के अवसर पर शैलेंद्र चौकसे, जितेंद्र चौकसे, चंदनशाह, अनीशा बेग, नपा के शाखा प्रभारी अतुल मंडलोई उपस्थित थे।

error: Content is protected !!