तीसरी आंख की जद में शहर के तीनों हॉटस्पॉट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। कोरोना संक्रमण के दौर में जहां जीन मोहल्ला में वायरस से पीडि़त तीन और मरीज मिले हैं, वहीं प्रशासनिक सख्ती और जिम्मेदारियों और बढ़ गयी हैं। शहर के तीनों केटेन्मेंट जोन को अब सीसीटीवी कैमरे की जद में लाकर निगरानी की जा रही है। इसके लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों के लिए पुलिस स्टेशन के साइड में बने शहरी आजीविका केन्द्र को कंट्रोल रूम बनाया गया है। तीन जगह जीन मोहल्ला, देशबंधुपुरा और हाजी मोहल्ला पर कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसके लिए इन तीनों क्षेत्र में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। यहां आला अधिकारियों की नजरें कैमरों से मिलने वाली तस्वीरों पर रहेंगी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से माइक के जरिये इन क्षेत्रों में लोगों को हिदायतें और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश भी प्राप्त होते रहेंगे। आज तहसीलदार तृप्ति पटेरिया और नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!