होशंगाबाद। रविवार को रामजीबाबा मेले में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, नपाध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल, विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णे, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेसी कपिल फौजदार, उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, कार्यक्रम संयोजक पार्षद पंकज पांडेय, प्रेमनारायण राजोरिया, सांसद प्रतिनिधि गौरी यादव, नंदू यादव, प्रसन्न हर्णे, दौलत सिंह राजपूत, राधेश्याम दुबे, यशवंत सिंह राजपूत, जीवन मास्साब, हरि पटेल, आरती खंडेलवाल, उपयंत्री विष्णु यादव, हरगोविंद मीना आदि की उपस्थिति में प्रतियोगिता हुई।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल सिंह ने सभी प्रतियोगियों को बधाई दी एवं गौवंश की रक्षा करने की बात कही। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत ने कहा कि गौवंश धीर-धीरे खत्म होता जा रहा है उसकी जगह मशीनों ने ले ली है। इस समय हम सब का कर्तव्य है कि गौवंश बचाने का, गौमाता होगी तब ही बैल होंगे। यह प्रतियोगिता जारी रहेगी। अंत में नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने उपस्थित अतिथियों और जनसमुदाय का आभार माना एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
एनएमवी कालेज में हुई प्रतियोगिता में 62 जोडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें टॉप 12 में जगह बनाने वाली बैलगाड़ी प्रतियोगिता लक्की पटेल ग्राम उड़ा हरदा की बैलगाड़ी प्रथम रही। बैल जोड़ी ने 7.43 सैकंड के समय में दूरी पूरी की। द्वितीय खालाबेड़ी के अखिलेश पटेल की बैल जोड़ी 7.59 सैकंड, लक्की पटेल की दूसरी बैल जोड़ी 7.61 में, मालिक जी पटेल गुलौन की जोड़ी 7.61, कैलाश पटेल रातामारी की जोड़ी 7.65, रामनरेश चौधरी पथरोटा की जोड़ी 7.68, संजय यादव की झिरन्या की जोड़ी 7.73, रामेश्वर भारती बडोरा बैतूल की 7.77, मेहरबान सिंह बुधवाड़ा की जोड़ी 7.81, राजेंद्र कावड़े बैतूल की जोड़ी 7.86, विश्वनाथ पटेल अहारखेड़ा की बैल जोड़ी ने 7.86 सैकंड में दूरी पूरी कर इनाम अपने नाम किया। इसी तरह 12वॉ सांत्वना पुरस्कार बाबू यादव सातपुराध को दिया।
देवी जागरण की प्रस्तुति ने बांधा समां
शनिवार रात को मां के बेटे देवी जागरण की प्रस्तुति से समां बांध गया। लोगों ने दोनों हाथ उठाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अशोक कुशराम एवं पार्षद सुनील चौधरी ने सभी देवी जागरण के कलाकारों का चुनरी से स्वागत किया।कार्यक्रम का आरम्भ आरती और पँ. आलोक शुक्ला(आँसू) द्वारा गणेश वंदना से आरम्भ हुआ। उसके उपरांत माँ रेवा के नर्मदाष्टक पर आधारित झांकी का प्रस्तुतिकरण हुआ, पुलवामा में शहीद वीर जवानों को गीत जलवा तेरा जलवा से श्रद्धांजली अर्पित की, चलो बुलावा आया है, दीवाना तेरा आया, जग घुमिया आलोक शुक्ला ने प्रस्तुति दी। इसी तारतम्य में वन्दे मातरम, ऐ भगतो जी, बम भोले बम भोले गीत को श्रीमती वीणा भदौरिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही सुरेंद्र ने झूठी दुनिया से मन को हटा लें गाया। आकाश,अंशुल,चन्दन ने श्रीकृष्ण राधा जी की झांकी ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत मे आँसू द्वारा गाये गीत बेटियां क्यो पराई होती है ने समस्त श्रोताओ को बेटी की महत्ता बताई। वादक में आर्गन-मंगल, पेड-गोलू, ढोलक-गौरव, तबला-सूरज, ढोल-गोपी ने संगत दी।