मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए स्टेडिंग कमेटी (standing committee) की बैठक
होशंगाबाद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची(Photoyukt matdata Suchi) का वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के लिए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में अपर कलेक्टर जीपी माली, डिप्टी कलेक्टर नितिन टाले सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले की 4 नगर पालिका परिषद (Nagar Palika Parishad) एवं 3 नगर परिषद (Nagar Parishad) के समस्त वार्डों के नियत स्थानों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। 1 से 9 जुलाई 2020 को अपरान्ह 3 बजे तक दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची के दावे आपत्ति प्राप्त करने की जानकारी से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि वे मतदाताओं को प्रेरित करें । बैठक में बताया कि नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की स्थिति में पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की नगरीय निकायों की प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 1 जुलाई को किया जा चुका है। नगरीय निकायों की प्रकाशित मतदाता सूची का अवलोकन संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय एवं वार्डों में नि:शुल्क किया जा सकता है। प्रकाशित मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने, दर्ज प्रविष्टि को संशोधित कराने एवं दर्ज प्रविष्टि पर आपत्ति प्रस्तुत किये जाने हेतु, दावे-आपत्ति के प्रारूप प्राधिकृत कर्मचारी जो निर्धारित स्थान पर 1 जुलाई से 9 जुलाई 2020 तक उपस्थित रहेंगे, उनको प्रस्तुत किये जा सकते हैं। प्राप्त दावे-आपत्ति पर जांच उपरांत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (Registration officer) द्वारा निर्णय लिया जाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।