दी विधिक सेवा की जानकारी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वावधान में आज दोपहर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या वर्ग पुरानी इटारसी में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती वंदना जैन के दिशा निर्देशन में विधिक सेवा दिवस का दस दिनी राष्ट्रव्यापी अभियान कनेक्टिंग टू सर्व के अंतर्गत लगे शिविर में मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 आनंद जाम्भुलकर उपस्थित थे।
शिविर को संबोधित करते हुए श्री जाम्भुलकर ने छात्राओं को सिविल एवं क्रिमनल मामलों की जानकारी दी। इसी दौरान शाला में हुई तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियां विषय में प्रथम स्थान प्राप्त स्वाति यादव, द्वितीय रानी नायक एवं तृतीय पूजा पटेल को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए। इस दौरान प्राचार्य प्रमिला पटेल, शिक्षक सरिता एडवर्ड, किरन तोमर, अनिता रघुवंशी, अमित नामदेव, कैनेडी भीमटे सहित छात्राएं उपस्थित थीं।

error: Content is protected !!