दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक घायल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नेशनल हाईवे पर आज हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। एक दुर्घटना डायवर्सन तिराहा में और दूसरी केसला नदी की पुलिया पर हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे केसला नदी की पुलिया पर ट्रक क्रमांक एमपी 09, एसी 5385 के चालक ने एक जीप में टक्कर मार दी जिसमें पांच लोग घायल हो गए। घायलों में कनेश खंडेलवाल, हर्ष प्रजापति, शुभ अग्रवाल, सौरभ कहार और योगेश शामिल हैं। इसी तरह से डायवर्सन तिराहे पर हुई घटना में अज्ञात वाहन चालक ने एक जीप में टक्कर मारी जिमसें जगदीश मर्सकोले, दशरथ को चोट आयी हैं। घायलों को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में उपचार दिया गया है।

error: Content is protected !!