दूध के सेंपल लिए, जांच को भेजे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज सुबह पुरानी इटारसी क्षेत्र में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों का निरीक्षण की कार्यवाही की। टीम को इटारसी में बड़ी मात्रा में मावा उतरने की सूचना मिली थी, टीम ने संबंधित जगह पर जाकर इंतजार किया लेकिन, संभवत: टीम के होने की सूचना पर मावे की खेप या तो शहर के पहले उतार ली या फिर आयी ही नहीं। टीम को सूचना के बावजूद यहां सफलता नहीं मिली तो फिर दूध और दूध से बने पदार्थों का निरीक्षण किया है।
विभाग की टीम ने पुरानी इटारसी स्थित दूध एकत्र सेंटर एमसीसी सेंटर पर लिखीराम चौरे पुरानी इटारसी एवं दुग्ध सहकारी समिति पथरोटा पोस्ट ऑफिस के सामने एवं दुग्ध सहकारी समिति जुझारपुर से निरीक्षण के दौरान दूध का नमूना लिया एवं जांच हेतु भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि जांच रिपोर्ट अनुसार संबंधों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस जांच कार्यवाही में खाद्य एवं प्रशासन की खाद्य निरीक्षक ज्योति बंसल भी शामिल थी।

error: Content is protected !!