इटारसी। साईंकृष्णा रिसोर्ट में रविवार को आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती सम्मेलन में समाज के करीब छह सौ युवक-युवतियों ने जीवनसाथी चुनने मंच से अपना परिचय दिया। सम्मेलन में देश के सात प्रांतों से करीब पंद्रह सौ लोग आए थे।
अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा और सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में साईंकृष्णा रिसोर्ट में हुआ। विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल थीं। कार्यक्रम में समाजसेवी घनश्याम दास मित्तल ने अध्यक्षता की। अतिथियों ने महाराजश्री अग्रसेन की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलित करके सम्मेलन का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने और सचिवीय प्रतिवेदन मंडल सचिव राजेश अग्रवाल ने पढ़ा। पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। मंडल उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। संयोजक प्रशांत अग्रवाल ने सभी का मंडल की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। आयोजन में आए लोगों के भोजन, नाश्ता, चाय-कॉफी, कोल्ड ड्रिंक की भी व्यवस्था की गई थी। सह संयोजक हरीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, व्यवस्था समिति संयोजक उमेश अग्रवाल, भोजन समिति संयोजक प्रकाश लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, पत्रिका समिति संयोजक एवं मंच संचालन समिति संयोजक चंद्रकांत अग्रवाल, पंजीयन समिति संयोजक घनश्यामदास अग्रवाल, पत्रिका वितरण समिति संयोजक देवकीनंदन अग्रवाल ने बाहर से आए अतिथियों के स्वागत सत्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान पत्रिका की सप्लीमेंट्री भी वितरित की गई।
इस अवसर पर उद्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं में नहीं झुकने की बुरी आदत है और यह अग्रवाल समाज नहीं सभी समाजों के युवक-युवतियों में है, इससे परिजन परेशान हैं। इसके लिए सबसे पहले श्रेष्ठ वर्ग को पहल करनी पड़ेगी, तभी परिचय सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित हो सकेगी। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि अग्रवाल समाज में जो विनम्रता, सेवा भावना मैंने देखी है, वैसी अन्य समाजों में कम देखने को मिलती है। नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद की ओर से बाहर से पधारे अग्र बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि समाज की कुरीतियों को जड़मूल से नष्ट करने का समय आ गया है।
पत्रिका में एक डाटा प्रकाशन
अग्रवाल समाज ने इस अवसर पर एक पत्रिका का प्रकाशन भी किया था जिसमें समाज के एक हजार युवक युवतियों का डाटा का समावेश था। अतिथियों ने आयोजन स्थल पर इस स्मारिका का विमोचन भी किया। इस दौरान समाज के करीब सौ युवक-युवतियों का नया पंजीयन कार्य भी किया गया।
पांच संबंध भी तय हो गए
तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में देशभर के सात प्रांतों से आए युवक-युवतियों ने परिचय दिया और आयोजन स्थल पर ही करीब पांच संबंध दोपहर तक तय भी हो चुके थे। आयोजन स्थल पर ही विद्वान ब्राह्मणों की कुंडली मिलान के लिए व्यवस्था की गई थी तो कम्प्यूटर से कुंडली मिलान की व्यवस्था भी थी।