दो बाइक चोर गिरफ्तार, पांच मोटर सायकिल बरामद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी थाना पुलिस ने रैसलपुर निवासी दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पांच मोटर सायकिल जब्त की हैं।
शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सिटी पुलिस ने जाल बिछाया और इसमें रैसलपुर निवासी दो युवक फंस गये। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी की 5 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। उपनिरीक्षक विवेक यादव के अनुसार आसिफ पिता वाहिद खान, उम्र 22 साल और साजिद पिता बारीक खान उम्र 19 साल निवासी रैसलपुर ने पूछताछ में 5 मोटरसाइकिल चोरी करना कुबूल किया था और इनसे ये मोटर सायकिल बरामद भी कर ली है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने मोटरसाइकिल इटारसी न्यास कालोनी, पुरानी इटारसी, रैसलपुर, पांजरा और होशंगाबाद से चोरी करना बताया है। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनायी गयी थी जिसमें उपनिरीक्षक विवेक यादव, आरक्षक प्रदीप चौधरी, शुभम राय, प्रदीप सोलंकी, हेमंत तिवारी, गुलशन, आनंद और राजेश शामिल थे।

error: Content is protected !!