इटारसी। बेस्ट ब्रिगेड प्रॉडक्शन की टीम ने रविवार को यहां जीनियस प्लानेट स्कूल के सभागार में द ग्लेमरस फेस आफ इटारसी के लिए ऑडिशन लिये। ऑडिशन देने शहर से लगभग 75 युवा और बच्चे पहुंचे। इनमें से चयनित प्रतिभाओं को संभवत: अप्रैल माह में होने वाले द ग्लेमरस फेस ऑफ इटारसी कार्यक्रम में परफार्म करने का अवसर मिलेगा। जो विजेता होंगे, उनको आगे भी अवसर मिल सकते हैं।
ऑडिशन लेने पहुंचे बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर कैफ मोहम्मद ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को प्रमोट करने का है। ग्लेमरस फेस आफ इटारसी के माध्यम से हम इटारसी की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके प्रॉडक्शन का कई चैनलों और मैगजीन्स से टाइअप है। बच्चों की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म दिलाना उनका उद्देश्य है, शेष बच्चों के टेलेंट और किस्मत पर निर्भर करेगा कि वे कहां तक पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि मप्र की अपनी एक फिल्म इंडस्ट्रीज हो, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़, बिहार, पंजाब और दक्षिण भारत के राज्यों में उनकी अपनी फिल्म इंडस्ट्रीज है। हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं के लिए भी हम ऐसा ही प्रयास कर रहे हैं। मॉडल और एक्टर मोहित मित्रा ने कहा कि इटारसी में वे पहले भी एक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन कर चुके हैं। यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है, उनको प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की। हम यही कर रहे हैं। एक्टर एवं मिमिक्री आर्टिस्ट प्रकाश पगारे ने भी शहर के लिए अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी दी।