धरना प्रदर्शन में होगी शामिल जिला भाजपा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। केरल में हिन्दुत्व निष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कम्युनिष्ट (वामपंथियों) के हिंसक हमलों के विरोध में 3 मार्च को दोपहर 1 बजे सतरास्ते पर मानव अधिकार संरक्षक मंच द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मंच द्वारा किए जा रहे इस धरना प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शामिल होंगे। पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि विगत लंबे समय से हिन्दुत्व संगठनों के ऊपर केरल में कम्यूनिष्ठों (वामपंथी) दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार हिंसक हमले जारी हैं, जिन्हें वहां की कम्यूनिष्ठ सरकार रोकने में असफल नजर आ रही हैं। इसी तारतम्य में केरल में बढ़ते हिन्दूत्व संगठनों के हिंसक हमलों के विरोध में आगामी 3 मार्च को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विधाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने जिले के सभी जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों, महामंत्रियों, मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्षों महामंत्रियों, पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!