धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। बनखेड़ी में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, नगर के मुख्य कार्यक्रम झंडा चौक एवं दशहरा मैदान में हुए। जिसमें झंडा चौक पर नगर परिषद द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। झंडा चौक पर ध्वजारोहण नगर परिषद अध्यक्ष काशीबाई कुंजीलाल पटेल द्वारा किया गया। दशहरा मैदान में ध्वजारोहण जनपद पंचायत अध्यक्ष उमा छत्रपाल राय द्वारा किया गया। जनपद अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी मंच से किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाते हुए, शहर के मुख्य मार्गों से प्रभात फेरी निकाली गई जिसका समापन दशहरा मैदान में किया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों से बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नगर परिषद द्वारा झंडा चौक पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विधाओं में बच्चों एवं नागरिकों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

bankhedi28120 3

दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा परेड निकाली गई, जिसमें मुख्य आकर्षक का केंद्र संत रावतपुरा हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा बनाया गया अग्नि मिसाइल रहा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नव दुर्गा उत्सव समिति रुचि मार्केट द्वारा बच्चों के लिए जल एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए एवं अन्य नागरिकों को भी पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!