इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवीन कम्प्यूटर सेंटर एवं भाषा प्रयोगशाला का लोकार्पण समारोह 14 सितंबर, शुक्रवार को कालेज परिसर में सुबह 11 बजे से होगा।
प्राचार्य पीके पगारे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा रहेंगे तथा अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल करेंगी। इस अवसर पर कालेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे विशेष अतिथि रहेंगे।