नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों का स्वागत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कोरोना संक्रमणकाल में पुलिस के साथ सेवा में लगी नगर सुरक्षा समिति का स्वागत पुलिस कर्मियों ने किया। प्रधान आरक्षक भगवानदीन विश्वकर्मा पचमढ़ी, नीलेश तोड़के तवानगर एवं सैनिक आशीष यादव होशंगाबाद ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समिति के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रधान आरक्षक भगवानदीन ने कहा कि पिछले एक माह से इटारसी नगर सुरक्षा समिति के सभी सदस्य हॉट स्पाट पाइंट पर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दे रहे हैं। नीलेश तोड़के ने कहा कि नगर रक्षा समिति आज देश पर आए संकट की घड़ी में 24 घंटे नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं पुलिस बल को दे रहे हैं। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों को इसके लिए धन्यवाद दिया और उनका हौंसला बढ़ाया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!