प्रांशी ने अटैंड की गडकरी सर की क्लास

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन है। ऐसे में सभी लोग घरों में कैद होकर रह रहे हं,ै लेकिन कुछ लोग हैं जो तकनीकी के माध्यम से अपने घर से ही वर्क फ्रॉम होम से अपना कार्य कर रहे हैं। इनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं वे शिक्षाविद जो घरों में कैद बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने का कार्य पिछले दिनों से लगातार क्लास लगाकर दे रहे हंै ताकि विद्यार्थियों का भविष्य किसी भी प्रकार से खराब न हो।
इस अहम कार्य में मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री भी ऑनलाइन आकर बाकायदा पूरा सहयोग कर रहे हंै। आज ऐसे ही एमबीए की क्लास में भारत सरकार के भूतल परिवहन उड्डयन मंत्री नितिन गडकरी ने विद्यार्थियों के सवालों का जवाब दिया। कावेरी स्टेट निवासी पत्रकार अजय दुबे की बिटिया प्रांशी दुबे ऑनलाइन क्लास में अपने सवालों के जवाब हेतु श्री गडकरी से संवाद कर रही थीं जिसका उन्होंने बकायदा उसी अंदाज में जवाब दिया जैसे गुरुकुल में शिक्षक दिया करते हैं। प्रांशी आईबीएमआर आईपीएस अकादमी कालेज इंदौर में पिछले एक साल से अध्ययनरत हैं। फरवरी में एक्ज़ाम खत्म होने के बाद घर पर ही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!