इटारसी। डीजल लोको शेड इटारसी एवं आगाज़ सोशल ऑर्गनाईजेशन पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विगत् कई वर्षो से सेवा कार्य कर रहा है इसी तारत्मय में आज शहर के प्रमुख स्थानों से रैली निकाल कर एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेल्वे प्लेटफाम एक से एवं समापन जयस्तंभ चौक पर हुआ। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एवं पर्यावरण के गीतों से संदेश देकर पर्यावरण बचाने की अपील की। आये हुुए अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक एवं गीतों से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया जा रहा है, यह सराहनीय है। कार्यक्रम में भारत स्काउड गाइड के आजाद ओपन ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश जाधव सभापति, कुलदीप रावत पार्षद, गोलू मालवीय सांसद प्रतिनिधि, किशोर मैना उपाध्यक्ष वाल्मिकी महापंचायत, मुकेश मैना, पूरन मेशकर, शैंकी चुटीले, जितेंद्र सिहोते, ऋषिकेश शर्मा डीजल लोको शेड सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी एवं उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक एवं गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। डीजल शेड की तरफ से अविनाश तिवारी, कुलदीप दुबे, के,के,यादव, महेंद्र चिचवारे, रामराजा यादव, विनोद मालवीय, आसिफ खान, सहित कई कर्मचारी एवं स्काउड गाइड के विद्यार्थी उपस्थित थे। रैली का आयोजन आगाज संस्था के प्रहलाद निकम, गोपाल मंसूरे, मुकेश चौरे, दिनेश चौरसिया, आदी सदस्यों ने किया. आभार व्यक्त अविनाश तिवारी ने किया।