इटारसी। ट्रैफिक पुलिस के अमले ने आज रात अचानक मुख्य बाजार जयस्तंभ चौक पर नो पार्किंग जोन में खड़े दो पहिया और चार पहिया वाहनों को खिलाफ कार्रवाई करके जुर्माना वसूला। पिछले कई दिनों से यातायात अमले द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से जयस्तंभ चौक के आसपास बड़ी मात्रा में दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़े रहकर यातायात व्यवस्था बिगाड़ रहे थे। खास बात यह है कि ट्रैफिक अमले ने सिवनी मालवा नगर पालिका के सीएमओ की गाड़ी का चालान काटकर उनसे भी पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूला है।