इटारसी। आज अपर सत्र न्यायधीश श्रीमती वंदना जैन एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती सपना पोर्ते ने जनप्रयास जागरूकता एवं जनशिक्षण संस्था के कोशिश विशेष विद्यालय में पहुंच कर विशेष बच्चों से मुलाक़ात की और संस्था के सदस्यों से व बच्चों के अभिभवकों से चर्चा की।
विशेष बच्चों ने दोनों न्यायधीशों को चित्र बनाकर दिखाए और गीत व कविताये सुनाई। न्यायाधीशों ने विशेष बच्चों के साथ करीब एक घंटा गुजारा। विशेष बच्चों ने न्यायधीशों का फूल भेंट के स्वागत किया और स्मतिचिन्ह भेट किये। इस मोके पर सस्था के उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा एडवोकेट, साहित्यकार दिनेश दिवेदी, सुरेंद्र साकल्ले, पत्रकार पुनीत दुबे, स्कूल संचालिका अचला मिश्र और सुधांशु मिश्र मौजूद थे।