इटारसी। आरपीएफ की अपराध खुफिया शाखा ने आज यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाकर तीन दर्जन अवैध वेंडरों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि इटारसी रेलवे स्टेशन अवैध वेंडरों के मामले में मंडल और जोन स्तर तक बदनाम है। यहां आरपीएफ के कतिपय स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़ी संख्या में अवैध वेंडर चलते हैं, लेकिन स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से वे पकड़ में नहीं आते जबकि भोपाल से जब टीम आती है तो दर्जनों अवैध वेंडर पकड़े जाते हैं। कल रात भी भोपाल से निरीक्षक एचएस द्विवेदी, गोपी प्रसाद कैथवास, सहायक उप निरीक्षक आरके बोरासी, हेड कांस्टेबल साउथ एन मिश्रा, कांस्टेबल मनोज सेन की टीम ने 35 अवैध वेंडरों को पकड़कर कार्रवाई की है।