इटारसी। समीपस्थ ग्राम पांजराकलॉ की बेटी ने इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ पैरा ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कांस्य पदक जीतने पर सरिता चौरे को शुभकामनाएं दी हैं।
होशंगाबाद विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने इंग्लैंड में होशंगाबाद विधानसभा के पांजराकलॉ की बेटी सरिता चौरे को कॉमनवेल्थ पैरा ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। डॉ. शर्मा ने इस उपलब्धि पर कहा कि सरिता ने होशंगाबाद का नाम संपूर्ण विश्व में ऊंचा किया है। सरिता ऐसे ही देश एवं होशंगाबाद का नाम रोशन करतीं रहें यहीं कामना है।