इटारसी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से शैलेन्द्र पाली को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है। होशंगाबाद संभाग कांग्रेस प्रवक्ता अशोक जैन ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वरिष्ठ नेताओं की सहमति से प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने आज प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रवार प्रवक्ताओं को नियुक्त किया है।
होशंगाबाद विधानसभा से शैलेन्द्र पाली, सिवनी मालवा जगदीश कपूर, सोहागपुर ब्रज भारतीय बडग़ूजर, पिपरिया राजेंद्र सोनिया, हरदा जिला विक्रांत अग्रवाल, टिमरनी सुभाष जायसवाल, बैतूल जिला मुलताई बाबा ठाकरे, आमला शिवकुमार उपरीत, बैतूल मोनू वाघमारे, घोड़ाडोंगरी रूपेश आर्य, भैंसदेही पंजाबराव कबड़कर को विधानसभा प्रवक्ता नियुक्त किया है। श्री जैन ने कहा कि नवनियुक्त विधानसभा प्रवक्ता अपने विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए पार्टी की रीति-नीति के साथ शिवराज सरकार के 15 वर्षों के जनविरोधी कार्यों की पोल खोलने का काम करेंगे। नवनियुक्ति संभाग के सभी प्रवक्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व सहित प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।