पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की इच्छा पर अमल करने की मांग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। करुणोदय चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नाला मोहल्ला स्थित संस्था कार्यालय में किया गया। जिसमें वेंडरों को लाइसेंसी ट्राली दिलाने की मांग का प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने अनेकों बार इच्छा प्रकट की थी कि स्टेशन पर कार्य करने वाले रेलमित्र वेंडरों को ट्राली का लाइसेंस मिलना चाहिए। लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी वेंडर के रूप मंय़ चाय बेचा करते थे यदि उनकी यह मांग स्वीकार कर ली जाए तो अटल जी को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संस्था ने निर्णय लिया कि प्रथम नगर आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी को इस विषय में एक ज्ञापन सांसद राव उदय प्रताप सिंह के माध्यम से सौंपा जाएगा। बैठक में सुखबीर सिंह, अशोक सिंह, संतोष भदौरिया, भूरे सिंह, दिनेश श्रीवास, ब्रजमोहन सोलंकी, बसंत गिरी सहित संस्था के सदस्य एवं वेंडर भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!