पैक दूध की जांच, तीन सेंपल लिये

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की दो सदस्यीय टीम ने आज सुबह अचानक इटारसी में दूध के पैकेट्स बेचने वालों के यहां दबिश दी। पैकेज दूध विक्रेताओं के पास खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक, सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक पहुंची और विभिन्न कंपनियों के दूध के पैकेट्स के सेंपल एकत्र किये। इस बीच एक दुकानदार दूध के पैकेट्स लेकर भागने लगा तो उसे पकड़ा गया।
फूड सेफ्टी आफिसर शिवराज पावक ने बताया कि शुक्रवार को पैक दूध की जांच हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम सुबह 8 बजे इटारसी पहुंची थी। इटारसी पहुंचने के बाद सौरभ गोल्ड दूध के होल सेलर गोस्वामी ट्रेडर्स एवं सबोरो मिल्क के नर्मदा इंटरप्राइजेज पर दूध की जांच की गई एवं जांच के दौरान सौरभ कंपनी के कुल 2 नमूने दूध के लिए गए एवं सबोरो कंपनी का दूध का एक नमूना लिया गया है। अभी वर्तमान में सौरव कंपनी का होशंगाबाद जिले में 2 सैंपल अमानक होना पाए गए हैं। वहीं हरदा जिले से प्राप्त जानकारी अनुसार वहां पर भी सौरव कंपनी का दूध अब मानक होना पाया गया है। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर दूध की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह जांच लगातार जारी रहेगी। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!