प्रमोद गुप्ता
सारणी। नगरी निकाय चुनाव होने के बाद प्रशासन नगरी निकाय चुनाव के परिणामों की घोषणा की तैयारी में जुट गई है शनिवार को श्रम कल्याण भवन में नगरपालिका क्षेत्र सारणी के पार्षद पद के 143 और अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशियों को सारणी के श्रम कल्याण भवन में आमंत्रित किया था। जहां पर रिटर्निंग अधिकारी एम एल विजयवर्गीय ने मतगणना संबंधी जानकारी दी। जानकारी में बताया कि किस तरह प्रत्याशियों को अपना योगदान देना है, फार्म किस तरह भरा जाना है, उसमें कितनी फोटो लगेगी। इसके अलावा प्रत्याशियों को दिए जाने वाले पास में स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि मतगणना स्थल पर धूम्रपान और मोबाइल ले जाने की मनाही रहेगी। प्रशिक्षण में लगभग सभी अभ्यार्थी उपस्थित थे।
चार चरणों में होगी मतगणना
11 अगस्त को नगरी निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन और रिटर्निंग अधिकारी का संपूर्ण ध्यान 16 अगस्त को होने वाले गिनती पर सारणी के श्रम कल्याण भवन में लगभग पूरी तैयारियां कर ली गई है। बताया जाता है कि नगरी निकाय चुनाव की गिनती 16 अगस्त को सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी जो चार चरणों में की जाएगी। नगरपालिका अध्यक्ष पद तथा पार्षदों की भी गिनती चार चरणों में होगी। कई ऐसे वार्ड हैं जहां पर एक से चार अलग-अलग भाग हैं और उन्हें भागों के अनुरूप गिनती का कार्य किया जाएगा। 16 अगस्त को 1 बजे तक नगर पालिका परिषद सारणी के परिणाम घोषित होने की संभावना की जा रही है।
इनका कहना है
16 अगस्त को नगरी निकाय चुनाव के को देखते हुए सभी प्रत्याशियों को शनिवार को 1:30 घंटे तक आयोग के नियमों की जानकारी दी गई। फार्म कैसे भरे जाते हैं नियमों का पालन किस तरह किया जाता है, इसकी जानकारी दी गई।
एम एल विजयवर्गीय, रिटर्निंग अधिकारी