इटारसी। युवा दीनदयाल एकता ग्रुप ने आज दोपहर यहां नगर पालिका में प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वार्ड 30 में एफसीआई के सामने किसी परिवार को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है, जबकि पूरे शहर में हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है।
नगर पालिका अधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में यहां के निवासियों ने कहा कि सूरजगंज एफसीआई के सामने रहने वाले किसी परिवार को लाभ नहीं मिल रहा है। यहां दलित परिवार के लोग रहते हैं और उनको लाभ नहीं देने का कारण भी कोई अधिकारी नहीं बता रहा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व यहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर राशि उनके खातों में डाल दी जाए। अगर 15 दिन में इस योजना का लाभ नहीं मिलता है तो झुग्गीवासी नगर पालिका के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और अगली कड़ी में जयस्तंभ के सामने भूख हड़ताल भी करेंगे।