प्रशिक्षण के बाद छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ग्राम जमानी में मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद मैपसेट भोपाल द्वारा आयोजित अनुसूचित जनजाति (एस टी) के उम्मीदवारों का निशुल्क रोजगार मूलांक प्रशिक्षण कार्य 3 महीने में पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण में आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर से जुड़ी 102 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह दसवीं पास छात्राओं के लिए उपलब्धि थी जिसमें उन्होंने अपनी मेहनत में सफल होकर प्रमाण पत्र हासिल किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान समिति के महेश राजोरिया, सुरेंद्र कुमार धुर्वे, जीतेंद्र इवने, बलदेव तेकाम, मंगल सिंह कुमरे, बृजेश बारीबा, गज्जू सरेआम, अवध राम कुमरे, श्री ककोडिया, मीडिया प्रभारी विनोद वारिबा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!