इटारसी। श्री अग्रसेन महाराज जयंती के अवसर पर तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में मप्र अग्रवाल महिला महासभा ने प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित की गई थी।
प्रथम वर्ग में 18 वर्ष की आयु तक के युवा शामिल थे तथा दूसरे वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी थे। दो सदस्यों की टीम बनायी गयी थी। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका प्रलभ अनिल अग्रवाल थीं। समिति सदस्यों ने स्मृति अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, निशा मनोज अग्रवाल, प्रीति प्रशांत अग्रवाल, अमिता विवेक अग्रवाल ने प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल, देवकीनंदन अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। निर्णायकों में अमिताभ बैस और सुधांशु मिश्र मौजूद थे।
प्रतियोगिता में पासिंग राउंड, बजर राउंड और अन्य राउंड कराए गए। एक राउंड विषय पर आधारित था जिसमें पर्चियां डाली गईं और जिस ग्रुप ने जो पर्चिंया निकाली, उस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में महिका अग्रवाल और यश अग्रवाल की टीम प्रथम, असित अग्रवाल और मीत अग्रवाल की टीम द्वितीय और कृष्णा अग्रवाल तथा सार्थक अग्रवाल की टीम तृतीय रही। इसी तरह से सीनियर वर्ग में प्रीति अग्रवाल और क्षितिज अग्रवाल की टीम प्रथम, मुकेश अग्रवाल और निपुण अग्रवाल की टीम द्वितीय और आदित्य तथा पवन अग्रवाल की टीम तृतीय रही। श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्री तरुण अग्रवाल मंडल के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताएं अग्रवाल भवन में शाम 7 से रात 10 बजे तक होंगी।