इटारसी। पर्यावरण प्रेमियों एवं शाला के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल न्यूयार्ड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत शाला परिसर में पीपल के दो पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि राजकुमार दुबे जीपी दीक्षित, शाला प्राचार्य घनश्याम शर्मा एवं शिक्षक स्टाफ वा शाला के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में पर्यावरण हित का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पर्यावरण और पेड़ों का महत्व अब लोग समझने लगे हैं। बढ़ते तापमान और पानी की कमी के चलते जागरुक लोगों ने अब पेड़ों की संख्या बढ़ाने के लिए पौधरोपण करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी के चलते आदर्श हायर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों को भी सहभागी बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। शाला के प्राचार्य घनश्याम शर्मा ने बताया की शासन के निर्देश थे, कि गुरु पूर्णिमा पर जिले की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में पीपल के वृक्षों के वृक्षारोपण किया जाये। इसी आदेश के पालनार्थ शाला में पीपल के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ साथ शाला के शिक्षक स्टॉफ एम राय, बीके राजपूत, फिरोज खान, मनीष तिवारी, रतन सत्संगी, ममता आठनेरे, दीक्षा नागले, सुनील मिश्रा, सुनील दुबे आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में छठवीं से लेकर बारहवी तक के 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।