इटारसी। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे हुई दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। घटना ग्लोरी हाईवे ढाबा के सामने की है। दूसरा बाइक चालक अज्ञात है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
नेशनल हाईवे 69 पर ग्लोरी हाईवे ढाबा के सामने शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दो बाइक आमने सामने टकरा गयीं। घटना में बाइक क्रमांक एमपी 05, एमएस 1184 के चालक नितिन पिता रमेश चौरसिया, उम्र 43 वर्ष, निवासी शिक्षक कालोनी इटारसी की मौत हो गयी। दूसरी बाइक क्रमांक एमपी 05, एम 3629 का चालक अज्ञात है। मामले में पुलिस ने धारा 305 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में केके शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नितिन पिता रमेश चौरसिया होशंगाबाद तरफ से आ रहे थे कि रैसलपुर के आगे हाईवे ग्लोरी ढाबा के पास अन्य बाइक से टकरा गयी। नितिन की मौत हो गयी है, मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है, आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है। वे मामले की जांच कर रहे हैं।