बारिश में हो सकती है, बाढ़ की परेशानी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बारिश में शहर की निचली बस्तियों को बाढ़ से बचाने का जतन कर रही नगर पालिका को पीपल मोहल्ला के कुछ हिस्सों को बचाने अब रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात करनी पड़ेगी। यह स्थिति तब सामने आयी जब आज शाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी और सब इंजीनियर आदित्य पांडेय के साथ हनुमानधाम मंदिर के सामने से रेलवे के सांकलिया पुल तक जाने वाले नाले में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। यहां आकर पता चला कि पुराने डायवर्सन रोड के नीचे से निकले पाइप को बंद कर दिया है। यहां रेलवे का कोई काम चल रहा है। यदि बारिश के पूर्व इन पाइपों को क्लीयर नहीं किया तो पानी रोड के इसी तरफ रुककर पीपल मोहल्ला के बिजली विभाग के आसपास वाले हिस्से में घुस सकता है। श्री तिवारी ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से चर्चा कर मामले का हल निकाला जाएगा।

error: Content is protected !!