बिजली बिलों की अस्पष्ट प्रिंटिंग पर नाराजी जतायी

बिजली बिलों की अस्पष्ट प्रिंटिंग पर नाराजी जतायी

इटारसी। उपभोक्ता संरक्षण मंच की मासिक बैठक एनपी चिमानिया की अध्यक्षता में पत्रकार भवन में संपन्न हुई। बैठक का संचालन शिक्षक राजकुमार दुबे ने किया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बिजली बिलों के शिकायत निवारण शिविर में बिलों की अस्पष्ट प्रिंटिंग की समस्या संबंधी ज्ञापन सौंपने के उपरांत निदान नहीं होने पर नाराजी जतायी। यह निर्णय भी लिया कि विधायक वृक्षमित्र योजना के अंतर्गत लगाए वृक्षों की सुरक्षा के लिए वर्षाकाल में उनकी छंटाई कराने का ज्ञापन सीएमओ को दिया जाए, इसके अलावा शराब, बिजली एवं पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने का ज्ञापन सौंपने पर सहमति हुई। मंच ने सांची दूध की बार-बार बढ़ रही कीमतों पर रोष जताया तथा बिजली बिलों की मनमानी राशि के बिल देने पर भी असंतोष जताया। बैठक को एके दुबे, बृजमोहन सोलंकी, लीलाधर नामदेव, एनपी चिमानिया, जीपी दीक्षित ने भी संबोधित किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!