इटारसी। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक और एटीपी मशीन स्थापित कर दी है। शहर के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली कंपनी ने विद्युत शिकायत केन्द्र गांधी स्टेडियम में यह मशीन स्थापित की है। शहरी क्षेत्र में यह मशीन लग जाने से बिजली दफ्तर पीपल मोहल्ला में बिल जमा करने वालों की भीड़ में कमी आने की उम्मीद है।
कंपनी के सहायक प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि आज से ही इस मशीन ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। करीब चार दिन पूर्व मशीन की स्थापना कर दी गई थी, लेकिन इसे आज से प्रारंभ किया है। अब शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता इस मशीन के जरिए अपना बिजली का बिल आसानी से जमा करा सकते हैं। जेई वैभव मिश्रा ने बताया कि पीपल मोहल्ला स्थित दफ्तर में लगी मशीन से भी उपभोक्ता बिल जमा करते हैं, यह शहर में स्थापित दूसरी मशीन है।