बैंक के गार्ड ने पकड़ा चोर, पुलिस को सौंपा

Post by: Manju Thakur

रेलकर्मी के सूने आवास में चोरी
इटारसी। शहर के तीसरी लाइन स्थित गोपाल किराना में भी एक युवक ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन समीप ही स्थित यश बैंक के गार्ड ने सजगता दिखाई और चोर को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले किया है। घटना अल सुबह चार से पांच बजे की बीच की बतायी जा रही है।

रेलकर्मी के सूने आवास में चोरी
नयायार्ड स्थित जीसी -5 में ड्यूटी गए एक रेल कर्मी के सूने आवास में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर करीब 25 हजार से अधिक के माल पर हाथ साफ कर दिया। रेल कर्मचारी दिलीप यादव के रेल आवास में रात के समय अज्ञात चोर ने धावा बोलकर घटना को अंजाम है। बताया जाता है कि रेलवे आवासों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जबकि पुलिस की गश्त में कमी आयी है। ऐसे में रेलकर्मी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

error: Content is protected !!