इटारसी। यहां से आर्डनेंस फैक्टी जा रही एक निजी यात्री बस में सवार जबलपुर निवासी एक यात्री का बैग काटकर आठ हजार रुपए चोरी की घटना हुई। मौके पर ही बैग देखकर यात्री ने शोर मचा दिया तो चोरी में शामिल तीन में से एक बदमाश रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया है।
पिछले करीब एक वर्ष से बस स्टैंड पर बैग काटकर चोरी की आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आये हैं। लेकिन सोमवार की इस घटना का एक आरोपी स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। सुभाष कॉलोनी जबलपुर निवासी प्रदीप रघुवंशी देवी प्रसाद ने बताया कि वह जनशताब्दी एक्सप्रेस से यहां आया और बस स्टेंड से फेक्ट्री जाने तिरूपति बस में चढ़ा। इसी दौरान तीन संदिग्ध बदमाशों में से एक ने ट्राली बैग काटकर आठ हजार रुपए और मैकअप का सामान चोरी कर लिया। प्रदीप को जैसे ही पता चला वह चिल्लाया, तभी एक संदिग्ध पकड़ा गया। थाने जाते ही पुलिस ने बस खाली कर खड़ी करा ली और ड्राइवर समेत अन्य स्टॉफ से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।