इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में रविवार को होने वाली बैठक में आज समाज के गरीब तबके लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में बताया गया है कि 14 जनवरी से शिविर गरीब छात्राओं एवं महिला को कढ़ाई मशीन सीखने का प्रतिक्षण चल रहा है जिसमें 85 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे ने छात्राओं को कपड़े काटने वाली 70 कैची, समिति के कैलेंडर का वितरण किया। बैठक में बताया गया कि समाज की गरीब छात्राओं को गरीबी से मुक्त करने के लिए समिति ने कदम उठाए हैं और खुद की अपनी मेहनत से छात्राओं को अपने घर-घर से बुलाकर उनकी मदद की जा रही है। छात्राओं को सीखने के बाद घर बैठे रोजगार मिलेगा। समिति अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जीतेंद्र इवने, श्यामलाल बारीवा, जीतेंद्र भलावी, जगदीश ककोडिया, हरभजन, दीपेश, मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा सभी सदस्य उपस्थित रहे।