होशंगाबाद । संभाग भर में एक मार्च से माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो गई है। नर्मदापुरम् संभाग के कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ने अधिकारियो को बोर्ड परीक्षाओ की कडी निगरानी के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष तथा कक्ष पर्यवेक्षक पूरी सजगता से परीक्षा की निगरानी करें। परीक्षा मे अनुचित साधनो के उपयोग पर कडी रोक लगाए। यदि निरीक्षण के दौरान कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनो का उपयोग करता पाया गया तो विद्यार्थी के साथ साथ परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के विरूध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। नकल रोकने के लिए आवश्यक हुआ तो इसमें लिप्त व्यक्तियो के विरूध एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।