बौद्ध मेले पर सांची में गाडिय़ों का अस्थाई हाल्ट

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे ने बौद्ध मेले के लिए सांची रेलवे स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का अस्थायी हाल्ट किया है। 24 एवं 25 नवंबर को महाबोधि महोत्सव के दौरान मंडल के सांची स्टेशन पर अतिरिक्त भीड़ होने के कारण जीटी, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का दो मिनट का अस्थायी हाल्ट प्रदान किया जा रहा है।
12615 जीटी एक्सप्रेस यहां 23 एवं 24 नवंबर को 20:02 पर आकर 20:04 बजे रवाना होगी। इसी तरह से 12616 जीटी एक्सप्रेस 04:45 बजे आकर 04:47 बजे रवाना होगी। 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सुबह 7:02 बजे आकर 7:04 बजे और 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शाम 6:11 बजे आकर 6:13 बजे रवाना होगी।

error: Content is protected !!