इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा खिलाड़ी दीपिका मांडवी का चयन बरकतउल्ला विश्व विद्यालय की टीम में किया है। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सोमेश कुमार राठौर ने बताया की इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर हर्डल्स में तृतीय स्थान प्राप्त किया था। अत: 24 नवंबर से बैंगलोर में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालयीन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विवि की एथलेटिक्स टीम में गल्र्स कालेज की छात्रा खिलाड़ी दीपिका माण्डवी का चयन किया गया है। प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन, डा. विनय कुमार राणा, मंजरी अवस्थी, डॉ. श्रीराम निवारिया, डॉ. आरएस मेहरा, हरप्रीत रंधावा, आनंद कुमार पारोचे एवं स्टॉफ ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।