होशंगाबाद। विधानसभा निर्वाचन हेतु जिले में 19 मतदान केन्द्र शैडो एरिया में चिन्हित किए गए हैं। इन मतदान केन्द्रों में वायरलेस सेट के माध्यम से संपर्क व्यवस्था मतदान दिवस पर स्थापित की जानी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका दास तथा पुलिस अधिक्षक अरविंद सक्सेना ने देहात थाना कंट्रोल रूम पहुंच कर वायरलेस कम्युनिकेशन व्यवस्था का परीक्षण किया। उन्होंने स्वयं वायरलेस के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित बीएलओ तथा रनर्स की लोकेशन जानी। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी कम्युनिकेशन प्लान संदीप चौरसिया को निर्देशित करते हुए कहा कि कई मतदान केन्द्रों के रनर्स वांछित लोकेशन पर न होने से समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि सिवनीमालवा विधानसभा में शैडो एरिया मतदान केन्द्रों की संख्या अधिक हैं, वहां पहुंच कर रनर्स को विशेष रूप से प्रशिक्षण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सिवनीमालवा सीईओ जनपद पंचायत को सिवनीमालवा विधानसभा में वायरलेस कंट्रोल रूम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें ताकि जानकारियों का सुचारू रूप से आदान प्रदान हो सकें।
कलेक्टर ने कहा कि 23 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रति दिन वायरलेस सिस्टम की मॉक ड्रिल की जाएगी, ताकि मतदान दिवस पर समस्या उत्पन्न ना हो सके। उन्होने 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से 28 नवम्बर को सायं निर्वाचन सामग्री एकत्र होने तक वायरलेस सिस्टम सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिए।